@बेमेतरा//पीयूष कुमार साहू।।
जिला बेमेतरा के ग्राम पंचायत बुंन्देला से लोक कलाकार सिंगर लक्की राजपूत को आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन वी.के मिश्रा ने कहा कि सिंगर लक्की राजपूत आप बहुत सहयोग प्रदान कर रहे हैं हुनर के हुनरबाज आनलाइन कम्पीटीशन सिंगिंग एवं डांसिंग में और आप अच्छे से अच्छे कार्य करते रहे आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा अवार्ड से सम्मानित करेंगे बहुत जल्द आपको ऐसा कहकर हमारे उज्जवल भविष्य की कामना किया धन्यवाद दिया लक्की राजपूत सिंगर छत्तीसगढ़ अपने सहयोग कार्य को और अच्छे से करेंगे ऐसा कहकर बहुत बहुत धन्यवाद दिया आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन वी.के मिश्रा को साथ ही साथ अपने मिडिया के पीयूष को बहुत बहुत धन्यवाद दिया जो CNB Live NEWS के द्वारा खबर प्रकाशित किया सदैव सपोर्ट किया पुरे CNB Live NEWS के टीम को बहुत बहुत धन्यवाद दिया एक बार फिर जय जोहार जय छत्तीसगढ़ महतारी।