केंद्र सरकार द्वारा दोगुनी वृद्धि कर दिए जाने पर किसानों में आक्रोश :- Chhattisgarh

केंद्र सरकार द्वारा दोगुनी वृद्धि कर दिए जाने पर किसानों में आक्रोश :- Chhattisgarh

PIYUSH SAHU (BALOD)

@छत्तीसगढ़//पीयूष कुमार साहू।।
 
वर्तमान परिदृश्य में पूरे देश में कोरोना वायरस की कहर मंडराया हुआ है ,छत्तीसगढ़ प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। छत्तीसगढ़ प्रदेश धान के कटोरा के नाम से जाना जाता है, यहां लगभग 90 प्रतिशत लोग किसानी करते हैं, ऐसे हालात में खाद के दरों में केंद्र सरकार द्वारा दोगुनी वृद्धि कर दिए जाने पर किसानों में आक्रोश है ।
वहीं जनपद पंचायत तिल्दा के पूर्व जनपद अध्यक्ष   वेदराम मनहरे ने करारा प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ कुठाराघात कर रही है, उन्हें मरने के लिए मजबूर कर रहे हैं, एक तरफ कोरोना वायरस की प्रकोप और दूसरी तरफ केंद्र में बैठे मोदी सरकार के द्वारा किसानों की खाद में दोगुनी वृद्धि कर किसानों को जीना मुश्किल कर दिए हैं ।
एक किसान का बेटा होने के नाते मुझे इस बात की पीड़ा है की अकाल ग्रस्त क्षेत्र में रहने एवं खाद के मूल्यों में दोगुना वृद्धि कर देना निश्चित ही मृत्यु देने के समान है ,आने वाले समय में निश्चित ही किसान विरोधी केंद्र की सरकार को जनता सबक सिखाएगी।
To Top