@जरही(भटगांव)//शशी रंजन सिंह।।
बढ़ते अपराधों पर नकेल कसनें क्षेत्र के नगर पंचायत भटगांव के प्रमुख चौक चौराहों में सी.सी.टी.वी कैमरा लगाने की मांग मुख्य महाप्रबंधक एस.एम.झा एसईसीएल भटगांव से नगर पंचायत भटगांव के तेजतर्रार व युवा अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने दिनांक 19/08/2020 को की थी। लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष शासन-प्रशासन से मदद लेकर क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाते नजर आते ही रहे हैं।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य महाप्रबंधक श्री एस.एम.झा के द्वारा संज्ञान में लेते हुए, उनके द्वारा तीन प्रमुख चौक-चौराहों पर सी.सी.टी.वी कैमरा लगाने की शुरुआत कर दी गई है।
आज प्रथम कैमेरा स्वर्गीय रविशंकर त्रिपाठी चौक, द्वितीय हॉस्पिटल चौक, तृतीय न्यू मानस चौक में लगाया जा रहा हैं, जिससे निश्चय ही आने वाले दिनों में शासन प्रशासन समेत निकाय के लोगों को अपराध पर अंकुश लगानें पर महत्वपूर्ण भूमिका मिलेगी।
इस अवसर पर सूरज गुप्ता ने एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक के अनुकरणीय कार्य हेतु जमकर सराहना की एवं विश्वास दिलाया कि जब भी एसईसीएल कंपनी के किसी भी लोगों को सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी तो वे निश्चय ही बिना विलंब किए लोगों की सहायता करेंगे।