सूरजपुर जिले स्थित नगर पंचायत जरही के शराब दुकान में बिक रही शराब हाथो हाथ.....

सूरजपुर जिले स्थित नगर पंचायत जरही के शराब दुकान में बिक रही शराब हाथो हाथ.....

शशि रंजन सिंह
जरही: छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब प्रेमियों को दिक्कत न हो इसके लिए सोमवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू की है. पहले दिन ही ऑनलाइन करोड़ों के शराब की बिक्री भी हो गई. बता दें होम डिलीवरी के लिए सरकार ने प्रत्येक दुकान में 5 डिलवरी बॉय की नियुक्ति भी की है. इसके बावजूद शराब दुकान के कर्मचारी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं . ताजा मामला सूरजपुर जिले के जरही में स्थित शराब दुकान का है. यहां होम डिलीवरी के बजाय कर्मचारी शराब प्रेमियों को दुकान के अंदर ही शराब परोस रहे हैं . जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है . वीडियो सामने आने के बाद से जिले के आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगा है. दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी कर्मचारी लॉकडाउन के समय में दुकान के अंदर शराब की बिक्री धडल्ले से कर रहे हैं . वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही करता है या ऐसे ही ऑख बंद कर मनमानी करने की छूट देता रहेगा यह देखना होगा.
To Top