ब्लैक फंगस( Black fungus) होने का कारण... मास्क का अधिक समय इस्तेमाल करने से नमी हो जाने के कारण... तोलेंद्र साहू

ब्लैक फंगस( Black fungus) होने का कारण... मास्क का अधिक समय इस्तेमाल करने से नमी हो जाने के कारण... तोलेंद्र साहू

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ छत्तीसगढ़// पीयूष कुमार साहू।।
देश में कोविड 19 के मरीजों में म्यूकोरमायकोसिस ( ब्लैक फंगस ) के मामलों में हो रही वृद्धि के पीछे मास्क में नमी का होना माना जा रहा है तोलेन्द्र साहू बताया कि कोविड पेशन्ट को स्टेरॉयड की हाई डोज दी जाती है । जिसकी वजह से मरीज का शुगर लेवल बढ़ने से इस तरह के संक्रमण के बढ़ने की अपार संभावना होती है। म्यूकोरमायसिस ( ब्लैक फंगस) नामक इस रोग के होने के पीछे लंबी अवधि तक इस्तेमाल किया गया मास्क हो सकता है। मास्क पर जमा होने वाली गंदगी के कण से आंखों में फंगस इन्फेक्शन होने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा मास्क में नमी होने पर भी इस तरह का इन्फेक्शन हो सकता है।
To Top