टूल किट मामले में भटगांव थाना के बाहर भाजपा (BJP) नेता बैठे धरने पर...

टूल किट मामले में भटगांव थाना के बाहर भाजपा (BJP) नेता बैठे धरने पर...

@जरही//शशी रंजन सिंह।। 
छत्तीसगढ़ में टूल किट के मामले को लेकर राजनीति काफी गर्म हो गई है। कांग्रेस ने जहां छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप पात्रा के ऊपर प्रदेश के कई थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है तो वही किए गए एफआईआर के खिलाफ भाजपा उग्र नजर में आ रही है सूरजपुर जिले के भटगांव थाना के सामने जिला सदस्य लोकेश पैकरा, जिला मंत्री अशोक गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े, मंडल महामंत्री रमेश गुप्ता, उपाध्यक्ष वरुण मरावी ने धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई एवं की गिरफ्तारी करने की मांग की। भटगांव मंडल में भाजपा नेताओं ने भटगांव थाना के सामने बैठकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ऊपर हुए एफआईआर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस दौरान जिला सदस्य लोकेश पैकरा व अशोक सिंह ने बताया कि टूलकिट मामले में गैर जमानती धाराओं के तहत पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसके विरोध में भाजपा थाना के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन कर रही है भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जेल जाने के लिए तैयार बैठा है देश हित की लड़ाई को भाजपा हर स्तर पर लड़ेगी वह टूल किट कांग्रेस की साजिश का हिस्सा है अपने देश विरोधी कार्यो को छिपाने के उद्देश्य से इस महामारी में जनता के लिए काम करने की बजाय सरकार अपने राजनीतिक हित के लिए बदला लेने का काम कर रही है और धरने के माध्यम से भाजपा पुलिस और सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि सरकार बदले की राजनीति समाप्त करें नहीं तो हम जैसे सभी  कार्यकर्ता को गिरफ्तार करें।
To Top