@सरगुजा//CNB Live News।।
मोदी जी के कार्यकाल के सात वर्ष पुरे होने के अवशर पर भारतीय जनता पार्टी व्यवसायी मोर्चा प्रकोष्ठ सरगुजा ने सेवा ही संगठन का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे व्यवसायी मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविन्द्र तिवारी के नेतृत्व में अम्बिकापुर शहर में शब्जी बेचने वालों को घुम घुम कर मास्क एवं सेनेटाइजर बांटा गया।
जिला संयोजक रविन्द्र तिवारी ने शब्जी विक्रेताओं को जागरूक किया जिसमे उन्हे मास्क पहनने तथा हांथो को सेनेटाइज करके ही शब्जी बेचने के लिए कहा गया साथ में यह भी लोगों को बताया गया कि आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल का सात साल पुरा हुआ है जिसके तहत जनजागरूकता अभियान चालाया जा रहा है और सेवा ही संगठन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।