भाजपा (BJP) सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सरगुजा की जिला कार्यसमिति घोषित... इन्हें मिली जिम्मेदारियाँ...

भाजपा (BJP) सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सरगुजा की जिला कार्यसमिति घोषित... इन्हें मिली जिम्मेदारियाँ...

@सरगुजा//धीरज सिंह।।
भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक श्री राजेश अवस्थी जी की सहममि एवं भाजपा सरगुजा के जिला अध्यक्ष श्री ललन प्रताप सिंह जी की अनुशंसा से भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सरगुजा के जिला संयोजक श्री बृजेश मिश्रा जी ने जिला कार्यसमिति की अधिकृत घोषणा आज कर दी है जिसके तहत अम्बिकापुर के श्री अलख मिश्रा को जिला सह संयोजक श्री पलल्लू राज पांडेय अम्बिकापुर को जिला सह संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया है। प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए श्री बृजेश मिश्र ने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सरगुजा जिला के अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जिसमें श्री अलोक चौबे जिला सोशल मीडिया प्रभारी अम्बिकापुर, श्री शिव प्रकाश दुबे जिला कार्यालय प्रभारी मेड्राकला, श्री अमन श्री विश्वकर्मा मीडिया प्रभारी उदयपुर को विधिवत पदभार ग्रहण करते हुए भाजपा के सरगुजा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की कार्यसमिति की घोषणा कर दी। साथ ही साथ जिले में 12 सदस्यों की कार्यसमिति की भी नियुक्तियां की गई है।

सभी पदाधिकारियों को देश-प्रदेश और पार्टी की गरिमा के अंतर्गत कार्य करने व सरगुजा जिले से कला-संस्कृति से जुड़े लोगों को उनके कला के साथ उन्हें सम्मान दिलनाने के लिए संकल्पीत करवाते हुए श्री बृजेश मिश्रा ने सभी नवपदाधिकारियों को शुभकानाएं दीं।
To Top