@ कोरबा// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
कोरबा जिले में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। भाजपा संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में इसके रोकथाम के लिए सेवा कार्य किये जा रहे हैं। भाजपा जिला संगठन भी चाहता है कि कोरोना संक्रमण को जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द नियंत्रित किया जाए । ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि जिले में मेडिकल सामग्री एवं दवाओं की कमी हो रही है , नगर निगम में भाजपा के 30 पार्षद हैं। सभी 30 पार्षद अपनी एक लाख पार्षद निधि कुल मिलाकर 3000000 रूपए स्वास्थ्य सामग्री खरीदी हेतु देने सहमति दिए हैं। इस हेतु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु देव साय ,प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय , कोरबा संभाग प्रभारी कृष्णा राय ,जिला प्रभारी गिरधर गुप्ता , सह जिला प्रभारी विक्रांत सिंह एवं जिला अध्यक्ष राजीव सिंह के आह्वान पर सभी 30 पार्षदों ने स्वास्थ्य सामग्री खरीदी हेतु एक - एक लाख पार्षद निधि का सहमति/प्रस्ताव पत्र कुल 30 लाख की सहमति भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर एवं आयुक्त को प्रेषित की है ।
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बताया कि उक्त राशि से 7 no. वेंटिलेटर , या समस्त 30 वार्डो के लिए 100-100 no. ऑक्सीमिटर खरीदी की जा सकती है। आयुक्त महोदय के साथ सभी 30 पार्षदों ने आज वर्चुअल बैठक की अपने अपने वार्ड की समस्या एवं सुझाव भी उन्हें बताएं एवं सभी ने सामूहिक रूप से 30 लाख रुपए राशि देने हेतु सहमति भी उक्त वर्चुअल बैठक में दी। साथ ही उन्होंने अपने अपने लेटर हेड में लिखकर हार्ड कॉपी भी दिया। जिसे नेता प्रतिपक्ष समेत कुछ पार्षद प्रोटोकॉल नियम का पालन करते हुए आयुक्त महोदय को उनके कार्यालय में जाकर सुपुर्द किए।
भाजपा पार्षद दल में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल समेत आरती विकास अग्रवाल, नरेंद्र देवांगन, रितु चौरसिया, कमला बरेठ, धनश्री साहू, प्रेमचंद पांडे, बुधवार साय यादव, फिरत साहू, प्रतिभा निखिल शर्मा, चंद्रलोक सिंह, सुफल दास, उर्वशी राठौर, द्रोपदी वर्मा, नारायण दास महंत, अनीता यादव, अजय कुमार गौड़, नर्मदा प्रसाद लहरे, गंगाराम भारद्वाज, तरुण राठौर, लोकेश्वर चौहान, पूराइन बाई, अमित कुमार मिंज, पुष्पा देवी कंवर, विजय कुमार साहू, कविता सिंह, ममता साहू, भानुमति जयसवाल, शैल कुमारी राठौर, प्रभावती चौहान, इन सभी पार्षदों ने अपने अपने लेटर हेड पर ₹100000 की स्वीकृति मेडिकल संबंधी सामग्री खरीदी हेतु दीया।