@बलरामपुर//कमल चंद साहू।।
बलरामपुर जिले में 26 मई को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बघिमा स्थित रविन्द्र शर्मा के ढाबा में सामरीपाट के नक्सली मामले में शामिल फरार नक्सली अनिल यादव निवासी झारखंड से आकर रुका हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल पुलिस की टीम ने तैयारी के साथ ढाबा को घेराबंदी कर नक्सली अनिल यादव को पकड़ा साथ ही ढाबे की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान ढाबे से 1 नग लोहे की खुखरी, 1 नग फरसा तलवार, 1 नग एयरगन, मेकडावल ब्लेंडर प्राइड 8PM शराब सभी को जप्त किया गया। मामला नक्सल से संबंधित होने कि गंभीरता को देखते हुए आरोपियों कि गिरफ्तारी कर आगे और खुलासा करने के लिए 31 मई तक के लिए पुलिस रिमांड में लिया गया है। धारा 323,341,427,394,435,399,120B 25, 27 आर्म्स एक्ट। धारा 34B आबकारी एक्ट धारा 188,212 ,216 ,269 के तहत कार्यवाही कि गई है।