@बलरामपुर//कमल चन्द साहू।।
छत्तीसगढ़ सहित बलरामपुर रामानुजगंज जिले में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण के प्रसार कि रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर श्याम धावड़े ने संपूर्ण जिले में लॉकडाउन लागू किया है, लेकिन लॉकडाउन से सब्जी उत्पादक किसानों को समस्याएं हो रही है किसानों ने अच्छी कीमत मिलने कि उम्मीद से सब्जियों का उत्पादन तो कर दिया परंतु अब इन सब्जियों को शहर तथा गांव के बाजारों में नहीं बेच पा रहे हैं।
सब्जी बेचने का समय सीमित है, गांव से आने जाने में समय भी लगता है मेहनत और लागत लगाकर उत्पादन करने के बाद भी उचित कीमत नहीं मिल पा रहा है इससे किसानों को परेशानी हो रही है सब्जी उत्पादक किसानों में भारी निराशा है।