Balrampur : वाड्रफनगर-पेण्डारी के वन भूमि आवर्ती चराई क्षेत्र में निर्माण कार्य बना महिलाओं का आत्मनिर्भर होने का आधार...

Balrampur : वाड्रफनगर-पेण्डारी के वन भूमि आवर्ती चराई क्षेत्र में निर्माण कार्य बना महिलाओं का आत्मनिर्भर होने का आधार...

@बलरामपुर//कमल चंद साहू।।
बलरामपुर जिले के वन परीक्षेत्र वाड्रफनगर अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य को लेकर वन विभाग द्वारा की गई पहल के अंतर्गत वर्मी कंपोस्ट खाद व फलदार वृक्ष के माध्यम से आत्मनिर्भर बनेंगी ग्रामीण महिलाएं ऐसी तैयारी वाड्रफनगर वन परीक्षेत्र के रेंज अधिकारी अशोक तिवारी के द्वारा किया गया है। 

अशोक तिवारी नें बताया कि रेंज अंतर्गत ग्राम पेंडारी में तकरीब 7 हेक्टेयर वन भूमि में आवर्ती चराई क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 02 हेक्टेयर वन भूमि में गोठान निर्माण व वर्मीकम्पोस्ट के लिए तैयार किया जा रहा है। 

जिसे लेकर ग्रामीण महिलाओं के स्वसहायता समूह का गठन किया गया है जो गोठान समिति के रूप में कार्य करेंगी और वर्मीकम्पोस्ट खाद तैयार करेंगी और चराई क्षेत्र के अलावा 05 हेक्टेयर में बचे अतिरिक्त जगहों पर फल दार वृक्ष लगाया जाएगा।  इसके लिए वन विभाग द्वारा पूरी व्यवस्था की जाएगी वही महिलाएं वर्मीकम्पोस्ट खाद जो तैयार करेगी उसका क्रय वन विभाग के द्वारा किया जाएगा। फलदार वृक्ष दो साल में फल देना प्रारम्भ कर देंगे इस तरह दोनों कार्यों से महिलाओं को आर्थिक लाभ होगा और ग्रामीण महिलाएं आत्म निर्भर बनने का सपना साकार होगा। 

रेंजर अशोक तिवारी का मानना है कि महिलाएं अगर लगन, रुचि के साथ ध्यान देंगी तो किसी के ऊपर पराश्रति होने की आवश्यकता नहीं है, महिलाएं स्वयं आत्मनिर्भर बनेंगी इससे हमारा समाज तथा हमारा देश आत्मनिर्भर होगा।
To Top