@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के पहल पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले को लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं इसका सख्ती से पालन कराने के लिए चौराहों और मोहल्लों में भी पुलिस की तैनाती की गई है। ये पुलिसकर्मी जनता की सलामती के लिए धूप में तप रहे हैं, लेकिन जनता इस सख्ती को परेशानी समझ रही है।
तेज धूप के बीच सड़कों पर खड़े पुलिसकर्मी केवल इसलिए तप रहे हैं, जिससे हम और आप सलामत रहें। लोग इसके बाद भी घरों से बाहर निकल रहे हैं तो मजबूरन उन्हें सख्ती से भी पेश आना पड़ रहा है। कुछ लोग इस सख्ती को गलत बता रहे हैं, लेकिन जो लोग इस गंभीरता को समझ रहे हैं, वे इनकी मेहनत को सलाम कर रहे हैं। शहर के मोहल्ला भरतवाल में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
इस ख़बर को यू-ट्यूब विडियो पर देखें 👇:
यहां ड्यूटी पर सुबह से तैनात पुलिसकर्मियों को पास के ही रचित मिश्रा और उनकी टीम ने जूस ड्रिंक,नमकीन एवं फल वितरण किया औ रउन्होंने लोगों से भी पुलिसकर्मियों का ध्यान रखने की अपील की है।