// सीएनबी लाईव।।
बैकुंठपुर ग्राम पंचायत डकईपारा पटना में आज कोरोना के बचने के लिऐ टीका लगाया जा रहा है जिसमे ग्राम पंचायत डकईपारा के विजय कोटवार के द्वारा समस्त ग्राम वासी को सूचित किया गया था,की 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण किया जाना है जिससे सभी लोग विश्वव्यापी महामारी कोरोना के संक्रमण से बच सके।
जानकारी के मुताबिक ग्राम डकईपारा में 20 से उपर कोरोना पॉजिटिव के केश दर्ज किया गया था जिनमे से सभी को होम कोरोंटाइन किया गया था । कुछ लोग स्वस्थ हों चुके हैं और कुच लोगो का घर पर ही उपचार जारी हैं।
लेकिन , किंतु, परंतु जब मै सीएनबी लाईव संवादाता विनोद कुमार ग्राम पंचायत डकईपारा में जानकारी प्राप्त करने को पहुंचा तब वहां एक भी व्यक्ति टीका लगवाने हेतु उपस्थित नहीं था । वैक्सीन लगा रहे भैया जी पूछे जाने पर उन्होने बताया कि इक्का दुक्का ही लोग टीकाकरण के लिय ही आय थे ।
और ग्रामीणों से यह पता चला कि कोरोना का टीका अफवाहों के डर के वजह के अधिकतम लोग टीकाकरण के लिए पंचायत भवन में नहीं जा रहे है।
पंचायत भवन में वैक्सीन लगाने आए एक भईया एक नर्स समेत डकईपारा की मितानिन व पूर्व में मितानिन रह चुकी व डकाईपारा में वर्तमान की आंगनबाड़ी शिक्षिका उपस्थित में रही।।