जन संघर्ष विराट पार्टी की महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा लता डनसेना ने सीबीएन लाइव से बात करते हुए कहा भूपेश सरकार को शाबासी दीजिए!
कोरोना संकट में यह देश की पहली सरकार है जो शराब की होम डिलीवरी करेगी।
आपके घर राशन, दवाई और वैक्सीन पहुंचे या नहीं लेकिन यह शराब जरूर पहुंचाएंगे।
सोचिए! अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं लेकिन इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है।
जनता सोची भाजपा से अच्छा यह काम करके दिखाइएगी लेकिन यह तो अपनी तिजोरी भरने पर लगी है !
करोना के बीच में रोड सेफ्टी मैच करवाना लोगों को मौत के मुंह में धकेलना जनता जरूर जवाब देगी