परिवहन मंत्री के साथ संभागीय ट्रक मालिक संघ सरगुजा एवं छत्तीसगढ़ के अन्य ट्रक यूनियनों की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न...

परिवहन मंत्री के साथ संभागीय ट्रक मालिक संघ सरगुजा एवं छत्तीसगढ़ के अन्य ट्रक यूनियनों की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न...

@सरगुजा//धीरज सिंह।।
आज छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर जी के साथ संभागीय ट्रक मालिक संघ सरगुजा एवं  छत्तीसगढ़ के अन्य ट्रक यूनियनों की बैठक रायपुर मंत्री जी के आवास पर सम्पन्न हुई।जिसमें अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी जी ने आरटीओ बैरियर एवं उड़नदस्ता की अवैध वसुली,ट्राफिक पुलिस की लुट, पुलिस थाने का ट्रक ड्राईवरों पर अत्याचार और सरगुजा से भरपुर ओवरलोड बालु उत्तरप्रदेश भेजे जाने की सिकायत की जिसपर मंत्री जी तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिए हैं।

बांकी सभी मामलों में मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि विभागीय बैठक कर जल्द ही ट्रक मालिकों की सारी परेसानीयों का निवारण करेंगे। 

सरगुजा संभाग में कोई भी अधीकारी परेशान करे तो तत्काल हमारे विभाग के अधीनस्थ अधिकारीयों को शिकायत करें त्वरित कार्यवाही की जाएगी।सरकार एवं परिवहन मंत्रालय ट्रक वालों की रक्षा के लिए तत्पर है इस बैठक में युनियन के सदस्य धीरज सिंह भी मौजुद रहे।
To Top