@बलरामपुर//कमल चन्द साहू।।
खजांती प्रसाद साहू पिता राम प्रसाद साहू प्राथमिक शाला गोबरदहा के शिक्षक को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण आदेश क्रमांक 153 द्वारा अभिरक्षक के रूप में कार्य करने हेतु ड्यूटी 15 मई 2021 से फड़ ग्राम गोबरदाहा में खरीदी किया जा रहा है, 15 मई 2021 को तेंदूपत्ता खरीदी 150950 गड्डी मात्र खरीद कर दिनांक 16 मई 2021 को परिदान किया गया।
दूसरे दिन परिदान अभिरक्षक द्वारा करने पर फड़मुंशी के द्वारा 17 मई 2021 का भी तेंदूपत्ता का खरीद कर परिदान करने के लिए मनमानी ढंग से गणना दैनिक प्रतिवेदन पर हस्ताक्षर करने हेतू कहा जा रहा है। फड़ अभिरक्षक द्वारा स्वयं गणना करके ही हस्ताक्षर किया जाना होगा।
जिसका शिकायत अभिरक्षक खजांती प्रसाद साहू सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला गोबरदाहा ने वन परीक्षेत्र अधिकारी वन मंडल रघुनाथ नगर जिला बलरामपुर को अवगत कराया गया है।