मामले की जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने जानकारी दी कि दीगर राज्य से आने-जाने वालो एवं संदग्धिों पर कड़ी रखी जा रही है। इसी तारतम्य में मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा की ओर एक वाहन में भारी मात्रा नगदी लेकर महासमुंद की ओर आ रही है। सूचना पर ओडिशा सीमा से सटे सिंघोड़ा पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में संदिग्ध वाहनों पर नजर रखे जाने के दौरान एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार सीजी 07 बीटी 8880 चेक पोस्ट से गुजरी, जिसे संदग्धि लगने पर रोका गया।
वाहन में दिनेश तिवारी पिता आरके तिवारी 46 वर्ष केम्प 01 भिलाई थाना छावनी तथा वाहन चालक योगेश कुमार सिंग पिता प्रहल्लाद सिंह 35 वर्ष खुर्सीपार भिलाई बैठे हुए मिले। इन दोनों के आने व जाने के संबंध में पूछताछ की गई तो जबाव संषोषप्रद नहीं मिला, जिस पर उनके वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान डक्किी में रखे लाल रंग की बैग एवं सफेद थैला रखा हुआ मिला। लाल रंग के बैग को खोलने पर उसमें भारी मात्रा रूपए का बण्डल मिला।
72 लाख 55 हजार 900 मिले :
बैग में 2000-2000 रुपए का 259 नोट राशि 5,18,000 रुपए, 500 के 108643 नोट राशि 54,32,000 रुपए, 200 के 3304 नोट राशि 6,60,800 रुपए, 100 के 6401 नोट राशि 6,40,100 रुपए, 50 रुपए के 100 नोट राशि 5000 रुपए कुल राशि 72,55,900 रुपए भरा हुआ पाया गया।