उजियारपुर के सांसद सह गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सांसद निधि से समस्तीपुर सदर अस्पताल को दिए 66 लाख 94 हजार...

उजियारपुर के सांसद सह गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सांसद निधि से समस्तीपुर सदर अस्पताल को दिए 66 लाख 94 हजार...

@समस्तीपुर//CNB Live News।।
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री सह उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने सदर अस्पताल समस्तीपुर में निर्माणाधीन पीकू वार्ड  के आधारभूत संरचना एवं वेंटिलेटर हेतु अपने सांसद निधि से 66,94,800 रुपये की अनुशंसा एवं सहमति दी है। इस राशि से 40 लाख रुपए बच्चों के लिए वेंटिलेटर खरीदने पर एवं 26 लाख 94 हजार 800 रुपए की राशि पीकू वार्ड में डॉक्टर चैंबर, नर्स रूम, स्टोर रूम, प्रतीक्षालय, सीढ़ी, शौचालय एवं सेप्टिक टैंक का निर्माण कार्य पर खर्च होगा। वैश्विक महामारी कोविड - 19 से निपटने हेतु समस्तीपुर जिले में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बच्चों को कोविड - 19 के खतरे की संभावना को देखते हुए समस्तीपुर सदर अस्पताल में आधुनिक तरीके से इलाज हेतु अपने सांसद निधि से यह राशि दी है। वेंटिलेटर युक्त इस पीकू वार्ड बनते ही समस्तीपुर जिला के लोगों को अपने बच्चों के इलाज हेतु पटना लेकर जाने से छुटकारा मिल जाएगा एवं समय से बच्चों को उचित एवं त्वरित इलाज हो सकेगा। इस पिकू वार्ड में बच्चों के इलाज से संबंधित सभी अत्याधुनिक यंत्र एवं सुविधा उपलब्ध होगा। मंत्री श्री राय ने अधिकारियों से इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का भी निर्देश दिया है। 

मंत्री नित्यानंद राय सदर अस्पताल परिसर में इस दो मंजिला पीकू वार्ड के निर्माण हेतु अपने सांसद मद से लगभग 30 लाख रुपये  दिए थे। सांसद श्री राय समस्तीपुर जिले में कोविड -19 के प्रभावी इलाज एवं क्षमता विस्तार में लगातार लगे हैं, इसी क्रम में श्री राय ने पिछले महीने भी सांसद कोष से 2 करोड़ रुपये  दिए थे जिससे उजियारपुर के भगवानपुर देसुआ में एक ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण भी चल रहा है।
To Top