आंधी तूफान से बिजली का तार टूटा, करेंट की चपेट में आनें से 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत...

आंधी तूफान से बिजली का तार टूटा, करेंट की चपेट में आनें से 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत...

@बलरामपुर//कमल चंद साहू।।
छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा संभाग में विगत सप्ताह से संभाग के किसी न किसी जिले में आंधी तूफान का असर देखने को मिल रहा है। इस आंधी तूफान ने आमजनों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर के रख दिया है। अभी तक तो आंधी तूफान के वजह से मात्र आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता था, परंतु अब इस आंधी तूफान का कहर कुछ भयावह ही हो रहा है।

बलरामपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत गैना में विगत दिवस आंधी तूफान का रफ़्तार इस कदर था, कि विद्युत खंभे से घरेलू कनेक्शन टूट कर गिर गया। खंभे से विद्युत कनेक्शन के गिर जाने से जमीन पर विद्युत प्रवाह स्वत: ही चल रहा था। जिसके चपेट में 35 वर्षीय युवक ग्रामीण के आ जाने से उसकी मौत हो गई। 

10 मई को गैना में लगभग 4 बजे  सुरेन्द्र सिंह मरकाम पिता बीरबलसिंह मरकाम 35 वर्षीय की मौत हो गई। आंधी तूफान आने से गिर गया था तार जहां पर करेंट लगने से एक  ग्रामिण की मौत हो गई। तत्काल सूचना मिलने पर ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे और तुरन्त ट्रांसफार्मर से डीओ को उतरा गया। उसके बाद उसे तार से अलग किया गया फिर थाना प्रभारी रघुनाथनगर को भी सूचना दिया गया मोके पर थाना प्रभारी पहुचे और जनपद सदस्य, भाजपा पिछड़ा वर्ग मण्डल अध्यक्ष व सरपंच  मौजूद रहे थे। विद्युत  विभाग को जानकारी दिया गया, लेकिन लाइन विभाग मौके पर नही पहुंचे तो कही  न कही लाइन विभाग की भी लापरवाही देखी जा सकती है।

विडंबना की बात तो यह है कि विद्युत सप्लाई वाले खंभे कई जगहों पर जंग लग कर काफी खराब होने के बावजूद भी बदला नहीं जा रहा है। क्या विद्युत विभाग ऐसे ही और घटनाओं की प्रतीक्षा कर रहा है या घटनाएं  होंगी तब ही विद्युत खंभों को चेंज किया जाएगा ? यह एक काफी विचारणीय प्रश्न बनता है।
To Top