24 मई को शिवनाथ इंटकवेल के मोटरपंप एवं पैनल्स के संधारण तथा सर्विसिंग हेतु किया जाएगा शटडाउन... शाम की पानी सप्लाई निगम के कुछ क्षेत्रों में हो सकती है प्रभावित...

24 मई को शिवनाथ इंटकवेल के मोटरपंप एवं पैनल्स के संधारण तथा सर्विसिंग हेतु किया जाएगा शटडाउन... शाम की पानी सप्लाई निगम के कुछ क्षेत्रों में हो सकती है प्रभावित...

@भिलाई नगर//वेश कुमार देशमुख।।
शिवनाथ इंटकवेल में लगे हुये मोटरपंप एवं पैनल्स का संधारण तथा सर्विसिंग 24 मई दिन सोमवार को किया जाएगा, इसके लिए सोमवार को शटडाउन लिया जाएगा। जिससे निगम भिलाई के कुछ क्षेत्रों में शाम के समय पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है। सोमवार को प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक संधारण का काम चलेगा। इसके उपरान्त टंकियों को पानी देना रात्रि में ही प्रारंभ कर दिया जाएगा जिससे दूसरे दिन यानि की मंगलवार को सुबह पानी सप्लाई होने लगेगी। 4 सदस्यीय ईलेक्ट्रिकल की टीम मोटर पंप एवं पैनल्स के संधारण व सर्विसिंग का कार्य करेगी। संधारण एवं सविर्सिंग का कार्य इसलिये आवश्यक है क्योंकि ऐसा नहीं करने से मोटर जाम हो सकता है, अत्यधिक गर्म हो सकता है और तकनीकी खराबी आने की संभावना बढ़ सकती है। 

इसलिए मोटर पंप की आईलिंग, ग्रीसिंग एवं एलाइनमेंट का कार्य तथा ट्रांसफार्मर से करेंट को मोटर को सप्लाई देकर स्टार्ट करने वाले प्रमुख उपकरण पैनल स्टार्टर की टेस्टिंग मशीन के माध्यम से करना आवश्यक है। संधारण एवं सविर्सिंग कार्य प्रतिवर्ष करना जरूरी है, जिससे मोटरपंप एवं पैनल में तकनीकी खराबी न हो। वर्ष 2020 जून के महीने में मोटर पंप पैनल नया लगाया गया है, तब से अभी तक इसमें कोई भी खराबी नहीं आई है। संधारण एवं सर्विर्सिंग का कार्य गोडवाना इंजीनियरिंग के द्वारा किया जायेगा। इन्हें 5 वर्ष तक का संधारण एवं रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई है। 

वर्तमान में शिवनाथ इंटकवेल में एक पैनल है जिसके दो सेक्शन है, जिसे बारी-बारी से उपयोग में लाया जाता है। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के सतत मॉनिटरिंग के चलते गर्मी के दिनों में भिलाई निगम द्वारा निर्वाध रूप में अभी तक शुद्ध पेयजल लोगों को प्रदाय किया जा रहा है। मुख्य अभियंता सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आगे भी इसे लगातार जारी रखने संधारण एवं सर्विर्सिंग की आवश्यकता है जिसे सोमवार से किया जायेगा।

यह क्षेत्र शाम के समय पानी सप्लाई के लिये हो सकता है प्रभावित -

जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा एवं प्रभारी उप अभियंता बसंत साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान स्थिति में निगम भिलाई के चार उच्च स्तरीय जलागार से शाम के समय पानी सप्लाई की जाती है। जिसमें खुर्सीपार, चंद्रा मौर्या, मदर टेरेसा एवं फरीद नगर की पानी टंकी शामिल है। इन टंकियों से जिन क्षेत्रों में पानी सप्लाई शाम के समय किया जाता है वह क्षेत्र प्रभावित होंगी, यानी कि इन क्षेत्रों में शाम के समय पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसलिए इन क्षेत्र के नागरिकों से अपील है कि विभिन्न पात्रों में दैनिक उपयोगिता हेतु पानी एकत्र कर लेवे साथ ही आवश्यकता के मुताबिक पानी टैंकर से भी जल आपूर्ति की जायेगी। पानी के लिये इन क्षेत्रों के रहवासी हैंड पंप, पावर पंप एवं अन्य स्रोतो का भी उपयोग कर सकते है।

शटडाउन के दौरान यह भी होंगे जरूरी कार्य -

सोमवार को प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक शटडाउन किया जाएगा। समय की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुये 77 एवं 66 एमएलडी जलशोधन संयंत्र के सभी मोटर पंप की आईलिंग, ग्रीसिंग की जायेगी। फाकूलेटर, वाशवाटर, क्लोरीन रूम, एरियेशन चेम्बर, चैनल एवं फील्टर बेड की सफाई की जायेगी। छावनी में स्थित 2.72 एमएलडी के मोटर पंप की आईलिंग, ग्रीसिंग तथा परिसर के पाईप लाइन का संधारण किया जाएगा।
To Top