मानव सेवा में अग्रणी... जितेंद्र कुमार साहू ने अपने जीवन में किए 22वें पर बार रक्तदान...-

मानव सेवा में अग्रणी... जितेंद्र कुमार साहू ने अपने जीवन में किए 22वें पर बार रक्तदान...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@राजनांदगांव// पीयूष कुमार साहू।।

जितेन्द्र कुमार साहू ने किया 22वा रक्तदान कोरोना का टीका लगने के पूर्व लोगों को रक्तदान करने के लिए अपील कर रहा जितेन्द्र कुमार साहू सिंघोला ने अब तक 22बार AB+ रक्तदान कर मानवता का मिशाल पेश किया है क्योंकि रक्तदान है प्राणी पूजा इसके जैसे ना दान दूजा कोरोना वैक्सीन लगवाने के पहले रक्तदान महादान जरूर करें,जितेन्द्र कुमार साहू ने कहां कि सभी की जिम्मेदारी है कि वे ‌ वैक्सीन लगाकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करें जितेन्द्र कुमार साहू ने आगे ‌कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग प्रदान करें, कुछ लोग बेवजह का भ्रम फैला रहे हैं, जबकि कोरोना का टीका पूर्ण तरह से सुरक्षित है और शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को टीका अवश्य लगाना चाहिए व इसके पूर्व युवाएं रक्तदान जरूर करें क्योंकि जीवन के लिए रक्त अंत्यत महत्वपूर्ण है लेकिन अक्सर हम इसकी कमी से जुझते नजर आते हैं इसकी बड़ी वजह यह है कि लोग रक्तदान नहीं करते। भारत की रक्तदान करने योग्य आबादी में से महज 4 फीसदी लोग ही रक्तदान करते हैं इस लिए युवाओं से अपील है कि आगे आ कर रक्तदान करें, कोविड-19 वैक्सीन को लेकर ‌किसी भी प्रकार की चिंता ना करें क्योंकि कोरोना वैक्सीन टीका को गांव सहित शहर के लोगों को बढ़ चढ़कर लगाने की अपील की और छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारतवर्ष से कोरोना को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके।
जितेन्द्र कुमार साहू प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़।
To Top