दर्दनाक : सरगुजा संभाग के इस गांव में पसरा मातम... 21 वर्षीय युवक नें कर ली आत्महत्या, करीब एक वर्ष पहले बड़े भाई नें भी दे दी थी जान...

दर्दनाक : सरगुजा संभाग के इस गांव में पसरा मातम... 21 वर्षीय युवक नें कर ली आत्महत्या, करीब एक वर्ष पहले बड़े भाई नें भी दे दी थी जान...

@जशपुर(वेब डेस्क)//CNB Live News)।।
जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र के 21 वर्षीय नौजवान ने फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना कुनकुरी के सुकबासु पारा की है। रविवार दोपहर को यहाँ रहने वाले 21 वर्षीय बंटी श्रीवास्तव ने घर मे कमरे में लगे सीलिंग फैन के सहारे खुद को फंदे में डाल लिया और अपनी जान दे दी ।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है, आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है ।स्थानीय लोगो का कहना है कि मृतक कुछ काम नही करता था । एक वर्ष पूर्व मृतक के बड़े भाई ने भी आत्महत्या कर ली थी।

To Top