@अंबिकापुर//CNB Live News।।
गांधीनगर अम्बिकापुर निवासी शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य, छात्रों के प्रति तत्पर शिक्षा सहायता व समर्पित भाव से छात्रों एवं समाज के प्रति कार्य करने हेतु योगदान के लिये के मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन छ.ग. के द्वारा विनोद गुप्ता के नाम का चयन किया गया एवं शिक्षा ज्योति सम्मान से सम्मानित किया गया।
मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन छ.ग.के मुख्य अतिथि डाॅ. एस के श्रीवास्तव जी., अध्यक्ष श्री ललित मिश्रा जी, विशिष्ठ अतिथि श्री ब्रम्हाशंकर जी, डाॅ. जयनारायण पाण्डेय जी एवं संस्थापक अध्यक्ष श्री उमेश पाण्डेय जी व जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा , अनेक रिसर्चर, लेखक,अभिनेता, शिक्षाविद,अर्थशास्त्री, पत्रकार , वरिष्ठ साहित्यकार आदि मौजूद थे।
आदरणीय श्री उमेश पाण्डेय जी संस्थापक अध्यक्ष , डाॅ. एस के श्रीवास्तव व माननीय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा जी के द्वारा लेखक विनोद कुमार को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य,साहित्य के क्षेत्र में, छात्रों हेतु समर्पित रहने, शोधकार्य, किताब के लेखन आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य हेतु शिक्षा ज्योति सम्मान से सम्मानित एवं भविष्य में समाज व छात्रों के प्रति सक्रिय रहने की कामना की।
इस शिक्षा ज्योति सम्मान से विनोद काफी हर्ष महसुस कर रहे है, एवं समस्त मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन छ.ग.के सदस्यों एवं सस्थापक अध्यक्ष को धन्यवाद अर्पित करते है।
इससे पहले भी लेखक विनोद कुमार को छात्रहित में कार्य करने हेतु युवा सम्मान, समर्पण सम्मान , उत्कृष्ठ शिक्षा सम्मान,शिक्षा एवं साहित्य हेतु सम्मान प्राप्त हो चुका है।
सम्मान समारोह कार्यक्रम पहले अंबिकापुर में मार्च महीने में सुनिचित किया गया था लेकिन कोरोना की विषम परिस्तिथियों को देखते हुए विद्वजनों की उपस्थिति में इसे 22 मई को वर्चुअल कार्यक्रम द्वारा संपन्न किया गया ।जहाँ संस्था द्वारा चयन किये गए महानुभाओं को सम्मानित किया गया।