छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के आह्वान पर महिलाओं ने माँ कर्मा शक्ति कलश यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को किया कोविड-19 के प्रति जागरूक...

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के आह्वान पर महिलाओं ने माँ कर्मा शक्ति कलश यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को किया कोविड-19 के प्रति जागरूक...

@धमतरी//कमल साहू।।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के आह्वान पर  कोरोना वैश्विक महामारी जैसे बीमारी से निपटने ग्रामीण साहू समाज दर्री की महिलाओं ने माँ कर्मा शक्ति कलश यात्रा के माध्यम से वैक्सीन लगवाने, मास्क पहनने, सैनिटाइजर लगाते रहने, बार-बार हाथ को साबुन से धोते रहने, फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते रहे जैसे वैक्सिंग लगवाओ कोरोना भगाओ, जैसे नारों के साथ भक्त माता कर्मा की जयकारा लगाते पूरे गाँव का भ्रमण करते हुए जन जागरूकता कलश यात्रा निकाली गई।

इस अवसर पर धमतरी विधायक रंजना साहू जी, जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष दया राम साहू जी, प्रदेश साहू संघ के संगठन सचिव डिपेंन्द्र साहू जी, धमतरी तहसील के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू जी, कोषाध्यक्ष गोपाल साहू जी,सरपंच गीतेश्वरी निरंजन साहू जी,परिक्षेत्र सचिव काशी राम साहू जी, नंद कुमारी साहू, मनभा साहू, त्रिवेणी साहू, गीता साहू, खुमान साहू सहित ग्रामीण पदाधिकारी गण शासन के निर्देशों का पालन करते हुए उपस्थित थे।
To Top