@सरगुजा//कमल चन्द साहू।।
कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस पहले यूपी में सुनने को मिल रहा था, लेकिन अब सूरजपुर जिले में दस्तक दे चुका है सूरजपुर जिला में ग्राम परी के घूरन साय को होने का खबर मिल रहा है रायपुर एम्स के लिए रेफर किया गया है सुनने में आ रहा है कि जिसे करोना हुआ है उसी को ब्लैक फंगस प्रभावित कर रहा है। इस बीमारी पर गौर करते हुए बलरामपुर जिला सचिव ब्लॉक प्रभारी वाड्रफनगर व कोविड-19 प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रघुनाथनगर के अभय कुमार जायसवाल जी के द्वारा सभी छत्तीसगढ़ वासियों को निवेदन करते हुए क्रोना से व ब्लैक फंगस से बचने के लिए जो आप करोना में सावधानियां अपनाए हैं उसे निरंतर जारी रखें ताकि कोरोना व ब्लैक फंगस ना हो और सभी लोग क्रोना टीका लगवाएं और सर्दी बुखार होने पर कोरोना का जांच करवाएं।