@ बालोद// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
18 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण के संबंध में हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने टिप्पणी करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार कोई बहाना बाजी नहीं चलेगी राज्य सरकार 1 बटा तीन के हिसाब से सभी वर्गों को समान रूप से टीकाकरण का आदेश दिया है।
इस आदेश का किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष तोमन साहू ने स्वागत किया है उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के ऊपर कोरोना वैक्सीन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने आदेश जारी कर अंत्योदय राशन कार्ड धारियों को पहले टीका लगाने का आदेश दिया था जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया।
निश्चित ही हाई कोर्ट का यह आदेश युवाओं की जीत है।अब सभी वर्ग के युवाओं को टीका का लाभ मिल पाएगा जो स्वागत योग्य है।