@राजनांदगांव(वेब डेस्क)//CNB Live News।।
राजनांदगाव में डरा धमकाकर 5 दरिंदों ने 15 वर्षीय युवकी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। राजनांदगांव जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र में नाबालिग के साथ बलात्कार के मामले में पुलिस ने पांच लोगों आकाश देवांगन (26 ), विजय देवांगन (29), दिनेश रावटे (39), अरुण सिन्हा (23) और प्रमोद गोड़ (26) को गिरफ्तार कर लिया है।
मेश्राम ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि सभी पांच आरोपी युवक लड़की के संपर्क में थे तथा पिछले एक वर्ष के दौरान उन्होंने उसे डरा धमकाकर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया और इस दौरान आरोपियों ने बालिका को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब लड़की ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तब बुधवार को उसकी मां ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मेश्राम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।