घर पर पीपल का पेड़ गिरने से 12 वर्षीय बालक की मौत, अन्य 02 गंभीर रूप से घायल...

घर पर पीपल का पेड़ गिरने से 12 वर्षीय बालक की मौत, अन्य 02 गंभीर रूप से घायल...

@समस्तीपुर//CNB Live News।।
कल्याणपुर प्रखंड क्षैत्र के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव के वार्ड संख्या एक मे शानिवार रात को लगभग एक बजे में घर पर गिरा पीपल का सूखा पेड़ जिसमे एक 12 वर्षीय बालक शिवम कुमार की पेड़ के नीचे दबने से दर्दनाक मृत्यु हो गई और दूसरा भाई बाबुल कुमार उम्र 14 वर्ष जो कि गंभीर रूप से जख्मी हो गया है दोनों के पिता संजय राय है।दूसरा घायल राजा कुमार उम्र 18 वर्ष पिता सुरेंद्र राय है।

ग्रामीणों ने बताया कि संजय राय की झोपड़ी के पास ही पीपल का सूखा हुआ पेड़ था।जो रात में अचानक धराशायी होकर झोपड़ी पर गिर गया उस समय घर के सभी लोग सोए हुए थे पेड़ गिरने की आवाज और संजय राय के परिवार की लोगों के चीख पुकार पर आसपास के लोग पहुंचे और पेड़ गिरने से झोपड़ी में दबे लोगों को बाहर निकाला उस समय तक शिवम कुमार की मौत हो चुकी थी।बाबुल और राजा की गंभीर हालत देख ग्रामीणों की सहायता से परिजन डीएमसीएच ले गए।सुबह हादसे की जानकारी मिलने पर सीओ ने राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।जिसके आलोक में राजस्व कर्मचारी राजन घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया।
To Top