जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों (Job for 10th Pass) के लिए हाईस्कूल/मैट्रिक और पॉलिटेक्निक/आईटीआई डिप्लोमा पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. बता दें कि इस वैकेंसी (Oil India Recruitment 2021) के तहत कुल 119 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशनज जरूर देखें. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 05 मई से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 24 मई 2021 तक का समय दिया गया है. वहीं आवेदकों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 22 जून 2021 को होगा.
इन पदों पर होगी भर्तियां :
- ड्रिलिंग हेडमैन – 04
- ड्रिलिंग रिगमैन – 05
- विद्युत पर्यवेक्षक – 05
- रासायनिक सहायक – 10
- सहायक ऋग इलेक्ट्रीशियन (Assistant rig electrician) – 10
- ड्रिलिंग टॉपमैन – 17
- सहायक मैकेनिक – 48
- गैस लकड़हारा (Gas logger) – 20
- सहायक मैकेनिक-आईसीई – 31 पद
सैलरी डिटेल्स :
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन सभी पदों के लिए वेतन अलग-अलग तय किए गए हैं. इसके डिटेल्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए हैं. हालांकि अभ्यर्थी को 16,000 रुपए प्रतिमाह से 19,500 रुपए प्रतिमाह तक मिलेंगे. ऐसे में जो भी 10वीं पास उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वो जल्द से जल्द इसमें आवेदन कर लें.
आयु सीमा :
इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं OBC (NCL) उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 43 वर्ष तय की गई हैं.