@सरगुजा//अविनाश यादव।।
बीते दिन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन की प्रति प्रेषित कर 6 बिंदुओं पर मांग की जिसमें ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने, कई छात्र जो पुनर्मूल्यांकन में पास हुआ है और विशेष परीक्षा में को निरस्त करने का आवेदन दिए उनके परिणाम को पास वाले परिणाम को अपडेट करने बहोत छात्रों का परिणाम एवं बी ए, बी एस सी, बी काम का परिणाम रुका हुआ है उसको जल्द से जल्द निकलने एवं सुधार कर अपलोड करने छात्रों को थ्योरी एवं प्रक्टिकल में एब्सेंट दर्शाया गया है इन सब 06 बिंदुओं को मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।