@सरगुजा//अविनाश यादव।।
अजीरमा के एक घर में एक पुराने दीवार के गिरने से 06 नाग सांप निकल कर इधर उधर भागने लगे। इनमे एक पांच फीट लंबा व दो फीट मोटा गेहुंअन सांप भी था जिसे देखकर डर के मारे सभी घर से बाहर शोर मचाते बाहर निकले और सांप को मारने की कोशिश कर ही रहे थे तभी लोगो ने स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी से संपर्क किया।
आश्चर्य तो यह है कि इनमें से एक भी सांप ने किसी को काटा नहीं, सत्यम द्विवेदी ने आने के बाद एक-एक कर सांपों को पकड़ना शुरू किया और सबको पिलखा पहाड़ के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
यह भी देखे कैसे सत्यम ने कैसे पहले धूप में प्यासी नागिन को पानी पिलाया फिर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया 👇👇👇