विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज (VEC) लखनपुर, अम्बिकापुर में ऑनलाईन माध्यम से एक सप्ताह शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन...

विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज (VEC) लखनपुर, अम्बिकापुर में ऑनलाईन माध्यम से एक सप्ताह शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन...

@लखनपुर//अविनाश कुमार।। 
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई जिला दुर्ग का संघटक महाविद्यालय विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, लखनपुर अम्बिकापुर में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ऑनलाईन माध्यम से एक सप्ताह शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26/04/2021 से 30/04/2021 तक किया जा रहा है। जिसका शीषर्क जियोटेक्निकल इनवेस्टीगेशनस इन सिविल इंजीनियरिंग है इस कार्यक्रम का उद्देश्य जियोटेक्निकल इनवेस्टीगेशन के महत्व व भूमिका विभिन्न विधियों के संबंध में जानकारी प्रदान करना, मृदा परीक्षण उपकरण एवं शोध को संबंधित क्षेत्र में बढ़ावा देना इत्यादि है। 

इस कार्यक्रम के चीफ पेट्रोन डॉ. एम. के. वर्मा माननीय कुलपति छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई जिला-दुर्ग, डायरेक्टर (एफडीपी) कर्नल बी. बैंकट, एआईसीटीई, नई दिल्ली, पेट्रोन डॉ. के. के. वर्मा कुलसचिव छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई जिला-दुर्ग कोर्डिनेटर छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई जिला दुर्ग (एआईसीटीई एफडीपी) डॉ. आर. एन. खरे, प्राचार्य विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, लखनपुर अम्बिकापुर तथा प्रोग्राम को कोर्डिनेटर श्री विजय कुमार शुक्ला सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष है। इस कार्यक्रम में देशभर के फैक्लटी जो ए.आई. सी. टी.ई. से संबद्ध / संस्थान है तथा संबंधित विभाग के संकाय के अंतर्गत आते हैं वे भाग ले सकते है। अधिकतम 100 प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। अंतिम तिथि रजिट्रेशन करने का 25 अप्रैल 2021 है। इस कार्यक्रम में 80 प्रतिशत उपस्थिति तथा 60 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का पंजीयन शुल्क नहीं लगेगा। इस कार्यक्रम में देशभर के विषय विशेषज्ञ अपना अनुभव व ज्ञान साझा करेंगे।

इसमें जे.एन.टी.यू. हैदराबाद के प्रोफेसर एम. आर. मधीरा, आईआईटी बाम्बे से प्रोफेसर डॉ. डी. मुर्ति, डॉ.के.एस. राव, आई.आई.टी. दिल्ली, आई आई टी खड़गपुर के प्रोफेसर डॉ. डी. के. वैद्य, आई आई टी इंदौर के प्रोफेसर डॉ. निलिमा बी आई आई टी रूडकी के प्रोफेसर डॉ. एम. के. समाधिया एवं डॉ एम. के गर्ग, एमएएनआईटी भोपाल के प्रोफेसर डॉ. डी. किशन, एन आई टी रायपुर के प्रोफेसर डॉ. जी. डी. रामटेकर इत्यादि अपना ज्ञान व शोध कार्य एवं वर्तमान में इस विषय में हो रहे नई तकनीकी व शोध कार्य चुनौतियों पर प्रकाश डालेंगे। 

इस कार्यक्रम में विभिन्न विषय जैसे करेक्टेराइजेशन आफ सायल, इम्पारटेन्स आफ रियलिटी इन जियोटेनिकल इंजीनियरिंग ग्राउण्ड इम्यूमेंट टेक्निक, फिजिकल मॉडलिंग, ट्रॉसपोटेशन जियोटेक्निकस, स्कोप स्टेबिलिटी, केस स्टडी इन जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग इत्यादि पर विस्तृत व्याख्यान विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रदान किया जाएगा, गौरतलब है की इस वेबिनार के आयोजन में बाहर के एक्स्पर्ट्स आदि पर क़रीब ९३०००/- व्यय स्वीकृत किया गया है, यह बड़ी उपलब्धि हैं कि यह एक हफ़्ते का वेबिनार AICTE से प्रायोजित एवं अनुमोदित है, उक्त जानकारी संस्था के प्राचार्य डॉ. आर. एन. खरे ने दी।
To Top