@रायपुर//सीएनबी लाइव।।
कोरोना महामारी में अपने तथा आम लोगो के हितों को ध्यान रखने एवँ लोगो को भ्रमित नही करने का निवेदन किया है ...छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के नेता के द्वारा आम नागरिकों एवं साथियों आपसे मेरा विनम्र निवेदन हैं , कोरोना जैसे महामारी से सभी लोग परेशान है , जिसके कारण हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी , हर पहलू , हर वर्ग को ध्यान में रखते हुये , अपने अपने जिला का दायित्व कलेक्टर लोगो को दिये है। कलेक्टर साहब के आदेश को हम , अपने हित व अपने परिवार व अपने मित्रों के हितों के साथ , अपने पड़ोसियों , रिस्तेदारो , व पूरे मानव समाज के हितों को ध्यान रखते हुये , नियमो का पालन करते हुये बार बार साबुन से हाँथ धोये, सेनेटाइजर लगाये , मास्क पहने , 2 गज की दूरी बनाये रखे एवँ बीना वजह घर से बाहर न निकले , व कोई भी समाचार या पोस्ट आपके पास whatsap या फेसबुक व अन्य माध्यम से आता हैं , उसे चेक पहले पूरी तरह चेक करें , ऑडियो व वीडियो ठीक से सुन ले व समझ ले , आपको लगता हैं , 100% सही हैं , तभी आप दूसरे को भेजे , अभी कुछ शरारती तत्व के लोग कुछ पुराने आडियो वीडियो , पेपर कटिंग , व पाम्पलेट , व पुरानी समाचार को भेज कर भ्रम फैला रहे है। जिसके कारण कुछ लोग भ्रमित भी हो जा रहे हैं। इसलिये सावधानियां बरतना अति आवश्यक है। ए दास साहू - प्रदेश महामंत्री , छत्तीसगढ़ किसान काँग्रेस रायपुर एवँ पूर्व जिला उपाध्यक्ष जिला साहू संघ रायपुर के द्वारा सभी आम नागरिक को अपील किया गया।