@नई दिल्ली//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
PUBG गेम के टक्कर में इस साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के मौके पर FAUG गेम्स को लॉन्च किया था, लॉन्चिंग से पहले FAUG गेम को लेकर काफी चर्चा थी। हालांकि लॉन्चिंग के बाद सिंगल प्लेयर मोड होने के चलते FAUG गेम्स को PUBG के मुकाबले से बाहर कर दिया गया था। लेकिन जल्द ही भारत में PUBG गेम्स के टक्कर वाला FAUG गेम आ रहा है।