@बीजापुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 शहीद जवानों को शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दिया।
बढ़ते कोरोनावायरस के चलते महाविद्यालय बंद हो जाने के कारण शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अपने अपने गांव में घर के आंगन में दीप प्रज्वलित कर तथा कुछ स्वयंसेवकों ने गांव के मंदिर कला मंच तथा घर के बाहर दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पण कर मौन धारण* करते हुए शहीद जवानों की परिवारों को परिवार पर आए दुखद परिस्थिति मे परिवार के सदस्यों आत्म बल बनी रहे ऐसी भगवान से दुआ मांगी तथा भारत माता के जयकारे और जय जवान जय किसान की नारे लगाए।* यह संपूर्ण कार्यक्रम *महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी केआर भुआर्य सर जी* के मार्गदर्शन में *वरिष्ठ स्वयंसेविका मम्यूटी साहू* के निर्देशन में संपन्न किया गया। तथा धनेश साहू ,देवेन्द, मनीषा, राणा चिकलेश्वरी ,अंजलि साहू, उमेश्वरी ,जीतेश्वरी ,मनीषा नायक, शीलू ,टिकेश्वरी ,ममता साहू, परमानंद ,भूपेश कुमार, तथा अन्य स्वयंसेवकों ने अपने अपने गांव में दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पण किया!