फिल्म जर्नी इंटरर्प्टेड ने MX PLAYER के OTT प्लेटफॉर्म पर बनाई अपनी जगह... ऐसा करनें वाली छत्तीसगढ़ की पहली शॉर्ट फ़िल्म...

फिल्म जर्नी इंटरर्प्टेड ने MX PLAYER के OTT प्लेटफॉर्म पर बनाई अपनी जगह... ऐसा करनें वाली छत्तीसगढ़ की पहली शॉर्ट फ़िल्म...

@गरियाबंद//सीएनबी लाईव न्यूज़।। 
ज़िले के छोटे से गाँव के युवा फ़िल्मकार का सपना हुआ पूरा। छत्तीसगढ़ का पहला शॉर्ट फिल्म जो MX PLAYER के OTT प्लेटफॉर्म पर दिखेगा जर्नी इंटरर्प्टेड छत्तीसगढ़ के युवा निर्देशक हेमंत तिवारी (राहुल ) के द्वारा तैयार किया गया वीडियो अब एम एक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुका है। 
यह फिल्म इंडिया में हो रहे हैं नशे के शिकार व्यक्ति के बारे में दिखाया गया है यह फिल्म सस्पेंस से भरी हुई है आपको इस फिल्म की खास बात बता दे इस फिल्म को सिर्फ 3 लोग ही मिलकर शूट किए है, जी हां जिसमें पहला व्यक्ति एक एक्टर और लेखक है और दूसरा करैक्टर जो था वह एक्टिंग के साथ-साथ मैनेजमेंट का भी काम संभाला है और बाकी कैमरा डायरेक्शन एडिटिंग का काम हेमंत तिवारी के द्वारा किया गया है । सिर्फ 3 लोगों ने मिलकर इस फिल्म को पूरा किया हैं और इसका म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर प्रतीक शर्मा ने किया है।
To Top