लापरवाही ऐसी की मृत (Dead) महिला शमशान घाट में उठ खड़ी हुई… देखने वाले हो गए भौचक्के...

लापरवाही ऐसी की मृत (Dead) महिला शमशान घाट में उठ खड़ी हुई… देखने वाले हो गए भौचक्के...

@रायपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट भयावह स्थिति में है। रोजाना मौतों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। ऐसे में प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग का फिर एक बड़ा कारनामा सामने आया है, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पीटल, मेकाहारा में सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहां डॉक्टर ने एक जीवित बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया। बाद में जब चिता पर लिटाने पर पल्स चलती मिली तो महिला को चिता से उठाकर अस्पताल लाया गया।

बतादें,  चिता पर चिकित्सक ने चेक किया तो बुजुर्ग महिला जीवित थी जिसे वहां से उठाकर वापस हॉस्पीटल लाया गया। जानकारी के अनुसार, महिला राजधानी रायपुर के कुशालपुर की रहने वाली है, जिनकी उम्र 73 साल है। स्वास्थ्य विभाग की यह बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।

इस लापरवाही का एक वीडियों वायरल हुआ है। जिसमें IBC 24 से अंशुमन शर्मा ने ट्वीट कर एक वीडियो साझा करते हुए अपने ट्वीटर हैंडल में लिखा है…रायपुर: लापरवाही की इंतिहा! राजधानी के सबसे बड़े हॉ स्पिटल मेकाहारा में ज़िंदा महिला को मृत घोषित किया डॉक्टर ने। शमशान घाट में चिता पर लिटाने पर पल्स चलती मिली, अर्थी से उठाकर वापस अस्पताल लाया गया।

To Top