कोरोना (Covid-19) महामारी की चपेट में आईं छत्तीसगढ़ की ये मॉडल... कोरोना टीकाकरण केंद्र में थीं पदस्थ...

कोरोना (Covid-19) महामारी की चपेट में आईं छत्तीसगढ़ की ये मॉडल... कोरोना टीकाकरण केंद्र में थीं पदस्थ...

@अविनाश कुमार//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ में आए दिन स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना संक्रमित होनें की ख़बर सामने आ रही है, इस संक्रमण के ख़िलाफ़ ही सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग में सेवारत छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध मॉडल व मिस कोरबा रही मिताली यदुवंशी के कोरोना संक्रमित होनें की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर सूरजपुर में वे टीकाकरण केंद्र में कार्यरत थीं इसी बीच संक्रमितों के सम्पर्क में आने के कारण उनकी कोविड -19 जाँच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


संक्रमण होनें के बाद बोलीं :

संक्रमित होनें के पश्चात मिताली यदुवंशी नें आम जनता से अपील करते हुए कहा है की इस समय हालत काफ़ी ख़राब होते नज़र आ रहे हैं ऐसे में सभी घर पर रहें एवं लॉकडाउन के नियमों का गंभीरता से पालन करें, ऐसा कर के आप स्वयं को सुरक्षित रखते हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए भी काफ़ी सहयोग करेंगे। 

सरकार से भी की अपील :

उन्होंने आगे कहा की लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए प्रशासन को इन मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए, कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ इस जंग में हम दिन रात जन सेवा में लगे हुए हैं ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों में बढ़ते संक्रमण से सभी का मनोबल टूट रहा है। 
To Top