@जरही//शशी रंजन सिंह।।
छत्तीसगढ़ में जिस रफ़्तार से कोरोना संक्रमण का ख़तरा बढ़ रहा है उसके ख़िलाफ़ लगातार सामाजिक कार्यकर्त्ता और संगठन के सदस्य निरंतर कार्य कर रहे हैं, इसी बीच सूरजपुर के जरही में बढ़ते कोरोना महामारी के संकट से बचने कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करवाने नव जन ज्योति समाज सेवी संस्था के संचालक विकास कुमार प्रजापति द्वारा नगर पंचायत जरही के वार्ड क्रमांक 10 में मास्क का वितरण किया गया।
जरही के सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार प्रजापति ने लोगो को बताया की प्रशासन द्वारा मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के आदेश के बाद भी लोग सड़कों बाजारों व सार्वजनिक जगहों में बिना मास्क के दिखाई देते हैं, इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है साथ ही पुलिस द्वारा इसके ख़िलाफ़ जुर्माना भी काटा जा रहा है जिसे लोगों को देना भी पड़ रहा है इस लिए आप सभी से अपील है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहने रहें, आवश्यक दूरी बनाए रखें एवं भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें ताकी कोरोना ख़त्म किया जा सके।
नव जन ज्योति समाज सेवी संस्था के संचालक एवं कार्यकर्त्ताओं ने लोगों के साथ बिना मास्क के घर से नहीं निकलने का संकल्प भी लिया, उक्त कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की भी सराहनीय भूमिका रही।