अंबेडकर चौक विश्रामपुर निवासी नूर अहमद आ स्व मुमताज, उम्र लगभग 27 वर्ष द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी सूरजपुर के नाम आवेदन देते हुए अनावेदिका अनिता सिंह पति उमेश, उम्र लगभग 35 वर्ष के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है की अनावेदिका के द्वारा मां-बहन की गालियां देते हुए तथा झूठे प्रकरण में फसाने की धमकी देते हुए आवेदक के दुकान के सामने मुख्य दरवाजे के सामने ईंट की दीवाल खड़ी कर आवेदक के दूकान का रास्ता अवरुद्ध कर दिया है, यहाँ आवेदक एक विकलांग व्यक्ति है जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर है, आवेदक ने इतवारी बाजार विश्रामपुर के पास एस.ई.सी.एल. की भूमि जो काफी लम्बे अरसे से खाली पड़ी हुई थी, जिसे आवेदक साफ सफाई कर अपनी जीविकापार्जन हेतु टीने का ठेला लगाकर गाडी का पंचर बनाने का दूकान "नूर टायर पंचर दूकान के नाम से चला रहा है।
पंचर दूकान से कुछ ही दूरी पर अनावेदिका का भी घर है और इसी का लाभ लेते हुए तथा आवेदक विकलांग है व उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर देखकर अनावेदिका एक माह पूर्व से आवेदक के दूकान में आकर आवेदक के साथ मां-बहन की गन्दी-गन्दी गाली देते हुए कहती है कि तुम लोग यहां अपना ठेला किससे पूछकर लगाये हो, यह मेरी जमीन है, तुम यहां से अपना दूकान/ठेला हटा लो नहीं तो मैं तुमको यहां से उठवाकर कहीं और फेंकवा दूंगी, इस पर भी नहीं माने तो आदिवासी एक्ट के तहत किसी झठे केश में फंसा दूंगी।
आवेदक ने यह बात अपनी मां असगरी खातून को बताया तब असगरी खातून (आवेदक की मां) अनावेदिका अनिता सिंह के घर गई और अनावेदिका को समझाने का काफी प्रयास की लेकिन अनावेदिका अनिता सिंह आवेदक की मां को ही मा-बहन की गन्दी-गन्दी गालियां देने लगी और धक्का-मुक्की करने लगी। आवेदक की मां को अनावेदिका अनिता सिंह नें जोर से धक्का भी दिया जिससे कि आवेदक की मां के गले व सिर में चोट लगनें से खून निकलने लगा, जिस पर आवेदक की मां असगरी खातून ने थाना विश्रामपुर में दिनांक 25/03/2021 को उक्त घटना की लिखित में शिकायत की जिस पर पुलिस वालों ने कहा कि यह जमीन एस.ई सी एल. की है. तुम दोनों पक्ष आपस में राजीनामा कर लो और ऐसा कहकर पुलिस थाना विश्रामपुर अनावेदिका के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं किया जिससे अनावेदिका का मनोबल और बढ़ गया है।
अनावेदिका द्वारा आवेदक की दुकान में आ कर कहा गया की तुम लोग पुलिस वाले के पास जाकर मेरी शिकायत करते हो, पुलिस वाले मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे, मैं तुम लोगों को इस जमीन से हटा कर रहूंगी।
इतना ही नहीं अनावेदिका प्रतिदिन आवेदक की दूकान में आकर गाली गलौज व धमकी देती रहती है और बीते दिनांक 05/04/2021 को रात्रि में अनावेदिका, आवेदक के दूकान के सामने नींव खोदकर ईंट की दीवाल खड़ी कर दी है. जब आवेदक सुबह अपनी दूकान खोलने आया तो देखा कि आवेदक के दूकान के सामने मुख्य दरवाजे के सामने इंट की दीवाल खड़ी है, जिससे आवेदक अपनी दुकान का दरवाजा भी नहीं खोल पाया।
अनिता सिंह के द्वारा नूर अहमद के दूकान के मुख्य दरवाजे के सामने ईंट की दीवाल खड़ी कर दिये जाने से आवेदक का निस्तार का रास्ता बन्द हो गया है. और उक्त दूकान के अन्दर कोई आ जा भी नहीं सकता है, आवेदक का पंचर बनाने का मशीन व अन्य सामान दूकान के अन्दर ही बन्द हो गई है, तथा पंचर दूकान में कई ग्राहकों के टायर भी बन्द हो गए हैं, जिससे आवेदक नूर अहमद को काफी परेशानी हो रही है और ग्राहक आवेदक नूर अहमद से अपनें टायर की मांग भी कर रहे हैं, किन्तु रास्ता बन्द हो जाने से आवेदक नूर अहमद उनका सामान/टायर नहीं दे पा रहा है, तथा आवेदक नूर अहमद का रोजगार भी पूरी तरह से बन्द हो गया है। आवेदक के पास टायर दूकान के अतिरिक्त आय का कोई अन्य श्रोत भी नहीं है।