Chhattisgarh : अजब गजब का घोटाला कोंडागांव जिले का मामला सामने आया... यह कैसा षड्यंत्र राजनेताओं के छायाचित्र में हजारों का घोटाला...-

Chhattisgarh : अजब गजब का घोटाला कोंडागांव जिले का मामला सामने आया... यह कैसा षड्यंत्र राजनेताओं के छायाचित्र में हजारों का घोटाला...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@कोंडागांव//सीएनबी लाइव।।
  कोंडागांव जिला के पूर्व प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्कूलों में छायाचित्र लगाने के नाम पर किये जा रहे सुनियोजित षड़यंत्र का भंडाफोड़ होने से शिक्षा विभाग एवं राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है।            प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के 1227पूर्व प्राथमिक और 605पूर्व माध्यमिक स्कूलों में प्रदेश के राज्यपाल अनुसुइया उईके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह एवं सर्व.पं.रविशंकर शुक्ल का कुल 4 छायाचित्र(फोटो)सप्लाई करके सभी को 4900/का बिल थमा दिया गया है। जिसके बारे में भंडाफोड़ हो जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी कोे 1अप्रेल को आदेश जारी कर प्रदायित छायाचित्र के बिल भुगतान पर रोक लगाने मजबुर होना पड़ गया। इस मामले में जानकार यह बताते हैं कि चंगोराभाठा रायपुर के आदित्य इंटरप्राइसेस नाम के जिस फर्म का बिल स्कूलों तक पंहुचा है उस नाम का फर्म है ही नहीं।जिसके कारंण बिल में दर्शित संपर्क नम्बर पर काल लगता ही नहीं और बिल में जी एस टी नम्बर भी नहीं है।फर्म और बिल के बारे में यह कहा जा रहा है की फर्म और बिल फर्जी है तथा फर्म के नाम से बिल भी बहुत ही योजनाबद्ध ढंग से स्कूलों तक टेबल टू टेबल होते हुए पंहुचा है। मात्र 4900/का बिल बनाने के पीछे भी यह सोची समझी साजिश थी की अगर बिल 5000/का बन जाता तो नगद भुगतान नहीं हो पाता । पूरे षडयंत्र का रहस्य न खुले और षडयंत्र में शामिल लोगों को उनका हिस्सा मिल जाये इसलिए 4900/का बिल बनाकर उसका नगद भुगतान करने दबाव बनाया जाने लगा था।              राजनीतिक हलकों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि अपने ही पार्टी के नेताओं एवं सरकार के गरीमा का ख्याल न रखते हुए उनके फोटो के नाम पर भी घोटाला करने में सहभागी बनने में नेताओं ने शर्म संकोच नहीं किया। आने वाले दिनों में यह मामला पूरे प्रदेश में नया बखेड़ा खड़ा कर सकता है।
To Top