@बलरामपुर//कमल चंद साहू।।
प्रदेश में भीषण गर्मी शुरू हो गई है।गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट गहराते जा रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण कुओं का पानी सुख जा रहा है। जिससे पेयजल की समस्या विकराल होती जा रही है। हालांकि एसडीओ वाड्रफनगर पीएचई विभाग से संवाददाता कमल चंद साहू ने इससे संबंधित जानकारी हासिल की तो उन्होंने बताया कि पेयजल समस्या को हम काफी हद तक पेयजल संकट दूर करने का भरपूर प्रयास करेंगे। क्षेत्र वासियों को पानी पीने के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था किया जाएगा।
इसी कड़ी में सरना पानी टंकी पानी सप्लाई बंद होने की जानकारी संवाददाता ने चाहे तो उन्होंने बताया कि सरपंच के माध्यम से पंप ऑपरेटर की व्यवस्था करना होता है। पानी टंकी से खराबी के जानकारी के संबंध में उन्होंने बताया कि इस गर्मी में टंकी से संबंधित समस्या को ठीक कर लिया जाएगा और पानी सप्लाई किया जाएगा जिससे ग्राम वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध किया जाएगा।
आपको बता दूं कि जनपद पंचायत वाड्रफनगर के क्षेत्र में भारी भ्रष्टाचार भेंट चढ़ी हुई है वही एक और मामला सामने निकल के आया है जनपद पंचायत वाड्रफनगर के क्षेत्र में ग्राम पंचायत सरना पड़ता है जहां पर पीएचई विभाग या पंचायत की लापरवाही से 2 वर्ष से बंद पड़ा हुआ है पानी टंकी आपको बता दूं कि पानी टंकी बंद होने से ग्रामीणों ने कई बार पानी टंकी पर आवाज उठाने के प्रयास किए इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला सीओ ने ग्राम पंचायत सरना का दैरा कर निर्देश किया था कि जल्द से जल्द इस पानी टंकी को शुरू कर दिया जाए पर अधिकारियों की भी नहीं चलती इस क्षेत्र में आपको बता दूं आप कितनी बड़ी समस्या लेकर जाएंगे वह कागजों पर ही सीमित रहती है बड़े बड़े अधिकारियों की दौरे के समय समस्या भी रखी जाती है और फिल्मी एक्शन में अधिकारी तत्काल निर्देश तो कर देते हैं ग्रामीणों को आश्वासन देकर उन्हें करवाने के लिए निर्देशित तो कर देते हैं लेकिन वह काम उनके जुबान पर तक ही सीमित रहती है यह सब समस्याओं का कारण जनपद पंचायत सीईओ वाड्रफनगर है जोकि अपने क्षेत्र के समस्त अधिकारियों को लापरवाही बरतने का इजाजत दे रखी है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस गर्मी के सीजन में ग्रामीणों की प्यास बुझा पाती है सरकार की नहीं एकमात्र सहारा ग्रामीणों के लिए पानी ही तो रहती है जो कि गर्मी के समय में दिन भर में कई बार प्यास बुझाती है।