Chhattisgarh : आज से बघेरा में शुरू हुआ कोरोना का पहले चरण का टीकाकरण कार्यक्रम...-

Chhattisgarh : आज से बघेरा में शुरू हुआ कोरोना का पहले चरण का टीकाकरण कार्यक्रम...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@राजनांदगांव//पीयूष कुमार।।

उपरवाह आज राजनांदगांव अंचल से 16 km. दूर ग्राम बघेरा में कोरोना के पहले चरण का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया आज सुबह से बघेरा और आस पास गांव के 45 वर्ष के ऊपर वाले लोग आज टीकाकरण सेंटर शासकीय मिडिल स्कूल बघेरा में काफी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुँचे ग्राम में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पहले लोगो का नाम दर्ज किया गया फिर उन्हें उनकी बारी के अनुसार उनका टीकाकरण किया गया लोग भी नियम का पालन करते हुए टीके लगवाए । इस टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग से ए. डब्लू. सिद्दीकी, वाई. देवांगन, सी. पी. गोस्वामी, पी. जांगड़े, हरीश देशमुख(ग्राम सरपंच), घनश्याम यादव(ग्राम उपसरपंच), मोहन साहू(सचिव), हुबलाल देशमुख(पूर्व सरपंच),रमेश तिड़पूड़े(शिक्षक), मोतीराम निषाद(पंच), गोवर्धन निषाद(पंचायत चपरासी) मितानिन - कमलेश्वरी साहू,वंदना देवांगन,महेश्वरी गौतम, लक्ष्मी मंडावी,शकुंतला नेताम,सरोज साहू,हेमकल्यानी देवांगन एवं नीरज साहू(NSS एवं राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक) का आज के टीकाकरण में काफी सहयोग रहा। नीरज ने बताया कि आज कुल 150 लोगो टीका लगाया गया और उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगो को टीके लगवाने की सलाह दी उन्होंने यह भी कहा कि यह टीकारण करीबन 1 महीने तक चलने वाले है ।
To Top