@ रायपुर// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मि री ग्राम पंचायत मूरा में covid संक्रमण के बचाव के लिए ग्राम पंचायत मूरा को रेडक्रॉस सोसायटी के सौजन्य से मॉस्क प्राप्त हुवा जिसमे सभी ग्रामीणो को सरपंच प्रतिनधि सुजीत कोशले ने मास्क वितरण किए गए ग्राम पंचायत मुरा के सरपंच नूतन( धुव्र ) 1300 नग मॉस्क प्रदान किए ।कोविड 19 से बचाव के लिए सेनेटाइजर का छिड़काव साथ ही ग्राम पंचायत मूरा में सरपंच के द्वारा मास्क वितरण किया गया एवं सरपंच प्रतिनिधि सुजीत कोशले ने ग्रामीणों को अपने घरों में रहने और अपने हाथों को बार-बार साबुन एवं हैंडवास से हाथ धोते रहें। एक दूसरे से कम से कम एक मीटर के दूरी बनाए रखें और बाहर से कोई भी व्यक्ति गांव में आए तो पंचायत* एवं ग्राम कोटवार को सूचना दे और स्वच्छ रहे, सुरक्षित रहने जनता को जागरूक किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत मूरा के वार्ड नं 12 पंच अश्वनी बांधे ने बताया कि देश मे कोरोना का प्रकोप चल रहा है इसके चलते* शहरों के साथ ही गांव में बीमारी की रोकथाम के प्रयास किया जा रहा है ग्राम के सभी वार्ड गली मोहल्ले *सार्वजनिक स्थानो में कोरोना वायरस सक्रमण से बचाव को लेकर सेनेटाइजर छिडक़ाव किया गया।
इस अवसर पर
सरपंच प्रतिनधि सुजीत कोशले
पंच अश्वनी बांधे ,लकेश्वर कोशले,लेखराम कोशले सन्तु लहरे कोटवार कमलदास मानिकपुरी,जतराम सारँग ,रेशम ढ़ीढ़ी ,मुकेश रात्रे , गन्नू ढ़ीढ़ी की सक्रिय भूमिका रही ।