Chhattisgarh : छात्र युवा मंच के लोकनाथ यादव बने कवर्धा जिला अध्यक्ष...-

Chhattisgarh : छात्र युवा मंच के लोकनाथ यादव बने कवर्धा जिला अध्यक्ष...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@कबीरधाम//पीयूष कुमार।।

शिक्षा जीवन के लिए , जीवन वतन के लिए ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए देश व समाज हित मे रचनात्मक व सकारात्मक रुप से कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच के संगठक  लिकेश्वर सिन्हा व प्रदेश संयोजक  नागेश यदु और प्रदेशाध्यक्ष  चंन्द्रभान जंघेल जी के मार्गदर्शन व नेतृत्व मे कबीरधाम जिला के ग्राम खारा के  लोकनाथ  यादव को छात्र युवा मंच की कबीरधाम जिले का जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर लोकनाथ यादव ने कहा कि आज मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच की सकारात्मक व रचनात्मक कार्यों को पूर्ण करने का दायित्व मिला है रक्तदान , वृक्षारोपण , स्वच्छता जन जागरूकता अभियान इत्यादि जैसे नेक कार्य के लिए लोगों को प्रेरित कर देश हित में समाज सेवा का कार्य करना हमारा लक्ष्य है और मैं युवाओं से आग्रह करता हूं कि छात्र युवा मंच जैसे समाज सेवी संगठन से जुड़ कर अपनी युवा शक्ति का परिचय दें छात्र युवा मंच की सदस्यता लेने की इच्छुक युवा भाई - बहन अपना नाम ,जन्मतिथि ,शिक्षा, ब्लड ग्रूप, मोबाइल नंबर व पूर्ण पता सहित एक फोटो संयोजक नागेश यदु - 8109449943 या लोकनाथ यादव  - 8085243158 के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करे... 
वर्तमान मे छात्र युवा मंच द्वारा गर्मियो के शुरुआती दौर को ध्यान मे रखते हुए पक्षियो के संरक्षण के लिए चिड़िया सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पक्षीया भुखा-प्यासा ना रहे इसके लिए लोगो को दाना पात्र बनाकर दाना पानी घर की छत, पेड़ व आंगन के बाहर रखने के लिए जागरूक व प्रेरित कर रहे है जिसमे मेरा भी अहम सहभागिता है इस कार्य के लिए छात्र युवा मंच द्वारा मुझे प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
To Top