@ बालोद// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के द्वारा 18 अप्रैल 2021 दिन रविवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बैठक का आयोजन किया गया । उक्त बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर पुष्पराज राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी और कार्यक्रम का संचालन एवं निर्देशन ओबीसी राधेश्याम प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया।इस मैराथन बैठक में मुख्यतः लॉक डाउन की स्थिति में संगठन विस्तार, कोरोना संक्रमण से बचने हेतु आवश्यक सावधानी, सदस्यता अभियान, संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण ,वित्तीय प्रबंधन ,प्रदेश पदाधिकारियों के प्रभार, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 340 में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए दिए गये प्रावधान एवं राष्ट्रीय जनगणना 2021 के जनगणना फॉर्मेट के कॉलम 13 में ओबीसी के लिए पृथक से कोड नंबर अंकित किए जाने पर रणनीति तय किया गया। बैठक में भाग लेने वाले सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष महेश गौरव ने अपनी बात रखें ,तत्पश्चात प्रदेश प्रभारी डॉक्टर पुष्पराज ने आज की मीटिंग एजेंडा पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया। इसी क्रम में सभी वक्ताओं ने एजेंडा पर विस्तार से अपनी बात को रखें। अंत में ओपन सेशन किया गया जिस में शामिल हुए सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपनी बात को रखें, जिनका समाधान प्रदेश प्रभारी डॉ पुष्पराज एवं प्रदेश अध्यक्ष ओबीसीराधेश्याम साहू ने किया ।उक्त बैठक में प्रदेशभर के पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से अधिकारी कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामजी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश परगनिया , प्रदेश महासचिव ओबीसी युगल किशोर, सरगुजा संभाग अध्यक्ष मनीष दीपक ,बालोद जिला से जिलाअध्यक्ष यज्ञदेव पटेल, हेमंत कुमार साहू, चैतराम शार्वां, छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष बालोद पीयूष साहू ,पुनेश्वर देवांगन, डोमन लाल देवांगन , सूरजपुर जिला से नरेंद्र कुमार साहू,रामदयाल, राम लाल यादव, देव साहेब, जशपुर जिला से नरेश यादव ,शालिनी सिंह ,सरगुजा जिला से सुरेंद्र साहू ,रायपुर शहर जिलाध्यक्ष डिगेश्वर सेन, हेमंत कुमार साहू मुंगेली जिला से अभिलाष जायसवाल जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, कवर्धा जिला से प्रदेश सचिव आनंद साहू जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पूर्णिमा चंद्राकर हेतराम चंद्रवंशी मनोज कुमार साहू विजय नारायण ,दुर्ग जिले से विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट पुनाराम साहू ,दिलीप कुमार भुवन लाल, शिवम पटेल रॉयल सिंह धमतरी जिला से तिलक सोनकर ,वृंदा , बसंत पटेल बलौदा बाजार से पुरुषोत्तम साहू, मुकेश ,कोरबा जिला से नकुल राजवाड़े,कोरिया जिला से अनिल प्रजापति ,राजू साहू, बस्तर संभाग के जगदलपुर से शेखर जंजीर राकेश देव ,श्याम प्रजापति, बेमेतरा जिला से चंद्रकांत वर्मा सहित 52 पदाधिकारियों ने भाग लिया। अंत में प्रदेश सचिव एवं सचेतक गौतम दास साहू ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की।