@कांकेर//पीयूष कुमार।।
मंच के संगठक आदरणीय लिकेश्वर सिन्हा व मंच सयोंजक नागेश यदु रक्तवीर के दिशा निर्देश में मंच के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान जंघेल ने किया 10 जिले के जिलाध्यक्ष की घोषणा:
जिसमें कांकेर जिला जिला अध्यक्ष के रूप में नीलकमल बाड़ाई को बनाया गया है, और कांकेर जिला के प्रसंजीत सरकार को प्रदेश महामंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है,अध्यक्ष नीलकमल बराई का कहना है कि मैं एक साल तक संगठन में कार्य किया हू, जिसमें मुझे सकारात्मक रूप से नागेश भैया जी के दिशा निर्देशों में मुझे एक नई दिशा दिखाया है, नई ऊर्जा मिली,जिसमें नीलकमल बराई को जिला अध्यक्ष कांकेर और प्रसंजीत सरकार को प्रदेश महामंत्री बनाये जाने पर छात्र युवा मंच परिवार की ओर से पदाधिकारी व सदस्यों हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राजनांदगांव भाजापा जिला अध्यक्ष के द्वारा हो चुके सम्मानित:
2 फरवरी नागेश यदु जी के जन्मदिन के अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा प्रतिभा सम्मान समारोह पौधारोपण के क्षेत्र में व जागरुकता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने हेतु छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा अध्यक्ष नीलकमल बराई एवं प्रसंजीत सरकार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है! भविष्य मे ऐसे कार्य करने के लिए अपना आशीर्वाद व मार्गदर्शन दिया।