@ रायपुर // सीएनबी लाइव न्यूज़।।
हमन छत्तीसगढ़िया का हुआ विमोचन:
छ्त्तीसगढ़ में लगातार बन रहे शार्ट फ़िल्म , एलबम सांग से छत्तीसगढ़ का पहचान आज पूरे देश ने एक अलग ही तरह से बन चुका है । आज छ्त्तीसगढ़ के कलाकारों को प्रदेश ही नहीं देश मे भी 1 नया स्थान मिल गया है।
लेकिन लगातार तेजी से बढ़ रहा सिनेमा का प्रचलन प्रदेश को आगे ही नहीं ले जा रहा ,छत्तीसगढ़ में भी कई ऐसे वीडियो बनते है जिससे लोगो की व्यक्तिगत भावना को हानि पहुचती है , हास्य या गीत के माध्यम से कई बार कलाकार मर्यादा को सीमा लांघ जाते हैं जिससे बाकी कलाकारों को शर्मसार होना पड़ता है ।
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे इस प्रचलन में एक नया उछाल लाने रायगढ़ के गिरजाशंकर पटेल ने एक रैप सांग का विमोचन किया है । यह रेप सांग बाकी वीडियोस से भिन्न है इसमें छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति , रहन सहन , वेशभूषा इत्यादि को जनता के सामने लाने का प्रयत्न किया है।
यूं तो गिरजाशंकर अपने छत्तीसगढ़ को आगे बढाने के लिए कई प्रकार के प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके है लेकिन उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट हमन छत्तीसगढ़िया उनके पुराने प्रोजेक्ट्स से भिन्न है , हमन छत्तीसगढ़िया पूर्ण रूप से छ्त्तीसगढ़ की संस्कृति को देश व विदेश में एक नया पहचान देने के लिए बनाया गया है।