@रायपुर//सीएनबी लाइव।।
पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत राजधानी से लगे धरसीवा तहसील के ग्राम पंचायत गुमा में भी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केंद्र बनाया गया है इस टीकाकरण केंद्र में क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चूड़ामणि साहू ने भी कोविड- 19 टीके की पहली खुराक ली साथ ही टीकाकरण केंद्र के व्यवस्था का जायजा लेते हुए गांव एवं क्षेत्र के आम लोगों को भारत एवं राज्य शासन की गाइडलाइन के तहत टीके लगाने की अपील की।
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत गुमा के इस टीकाकरण केंद्र में सात से आठ गांवों को शामिल किया गया है जिसमें अब तक 545 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।